उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ, 18 जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के 426 गांव वर्तमान समय में बाढ़ की चपेट में हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षा जनित हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।.

राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त प्रदेश के 12 जिले- अलीगढ़, बिजनौर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली के 426 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इसके अनुसार बाढ़ के कारण 39216 लोगों के जीवन पर असर पड़ा है। .रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ से सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले प्रभावित हैं, जहां क्रमशः 187 और 104 गांव में बाढ़ का कहर है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 8062 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है।