उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिल्म ‘जवान’ के किरदार के जरिये ‘हेलमेट’ की जरूरत पर जोर दिया

राष्ट्रीय
Spread the love

लखनऊ, 10 सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के इरादे से हाल में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हिंदी फिल्म ‘जवान’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के किरदार की तस्वीर का प्रयोग करते हुए ‘हेलमेट’ की जरूरत पर जोर दिया है।.

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर)पर शनिवार को साझा की गई एक पोस्ट में उत्तर प्रदेश पुलिस ने लिखा, ”जवान हो या बूढ़े, टू व्हीलर (दो पहिया) पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें।’’.पोस्ट में फिल्म में खान के चरित्र और हेलमेट को दिखाने वाली एक तस्वीर भी साझा की गई। खान के किरदार का सिर और आधा चेहरा पट्टी से ढका हुआ है।पोस्ट को रविवार शाम तक 15 लाख से अधिक बार देखा गया और 58 हजार से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया। सात सितंबर, बृहस्पतिवार को प्रदर्शित ‘जवान’ फिल्‍म का निर्देशन और लेखन एटली ने किया है, जिसमें दोहरी भूमिका में शाहरुख खान नजर आ रहे हैं।