उसके जो मन में आता है, बोलता रहता है’ : भाजपा से हाथ मिलाने के किशोर के दावे पर नीतीश ने कहा

पटना बिहार
Spread the love

पटना, 21 अक्टूबर (ए) नीतीश कुमार के अभी भी भाजपा के संपर्क में होने के राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दावे को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘उसके जो मन में आता है, बोलता रहता है।’’.

गौरतलब है कि राजनीतिक रणनीतिकार किशोर ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि कुमार ‘‘अभी भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संपर्क में हैं और अगर परिस्थितियां बनती हैं तो वह फिर पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं।’’.किशोर ने बुधवार को यह भी कहा था कि नीतीश कुमार ने जद (यू) सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के माध्यम से भाजपा के साथ संवाद का रास्ता खुला रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार को हरिवंश को पद छोड़ने के लिए कहना चाहिए था। अगर वह इस पद पर बने रहते तो उन्हें भविष्य में जद (यू) से निष्कासित किया जा सकता था। किशोर ने बुधवार को पश्चिम चंपारण जिले में एक जनसभा में ये बता कही थी जहां वह राज्यव्यापी ‘पदयात्रा’ के हिस्से के रूप में तीन सप्ताह से हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा, उन्हें (किशोर) जो कुछ कहना है कहने दें। हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। पहले वो मेरे साथ काम करते थे। ये सच है कि कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें मैंने प्रमोट किया था, उन्होंने मुझे धोखा दिया।