एक लाख सरकारी पदों पर भर्तियां हो चुकी हैं, अगले साल एक लाख पद और भरे जायेंगे : मुख्यमंत्री चौहान

राष्ट्रीय
Spread the love

उज्जैन, 22 सितंबर (ए) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए एक लाख लोगों की भर्ती की गई है और अगले साल प्रदेश में इतने ही पद भरे जाएंगे।.

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।.

उन्होंने कहा, ‘‘ सरकारी पदों पर एक लाख लोगों की भर्ती की गई है।’’

चौहान ने यहां महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों के लिए 500 करोड़ रुपये के विश्राम गृह सहित 554.89 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कहा, ‘‘ अगले साल, एक लाख पद और भरे जाएंगे।‘‘

मुख्यमंत्री ने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है। उनकी सरकार लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मध्यम और कुटीर उद्योग आ रहे हैं, जिससे हजारों की संख्या में रोजगार पैदा हो रहा है।

चौहान ने कहा कि 1,937 करोड़ रुपये के निवेश से 552 औद्योगिक इकाइयां लगेंगी और इनसे 28,300 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1,708 औद्योगिक इकाइयां सामने आई हैं, जिससे 16,375 नौकरियां पैदा हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने 305 औद्योगिक इकाइयों की आधारशिला रखी है जो 6,310 लोगों को रोजगार प्रदान करेंगी।’’

चौहान ने कहा कि उज्जैन में 300 करोड़ रुपये की लागत से यूनिटी मॉल बनाया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से विभिन्न राज्यों की स्वदेशी वस्तुएं बेची जाएंगी।