कृषि कानून को लेकर पंजाब में किसानों के आंदोलन से रेलवे को 1200 करोड़ रुपये का नुकसान

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,04 नवंबर एएनएस ।कृषि संबंधी बिलों पर प्रदर्शन के बीच ट्रेनों को रास्ता देने को लेकर लेकर केन्द्र और पंजाब सरकार में छिड़ी जंग के चलते भारतीय रेलवे को करीब 12 सौ करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रदर्शन के चलते 2,225 मालगाड़ियों को रद्द करना पड़ा जबकि 1350 पैसेंजर ट्रेनों को या तो रद्द करना पड़ा या फिर उसके रास्ता बदला गया।

केन्द्र सरकार की तरफ से मॉनसून सत्र के दौरान कृषि संबंधी बिलों को मंजूरी देने के बाद से ही पटरी पर भारी प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब में 25 सितंबर से करीब एक महीने तक ट्रेनें रोक दी गईं।

रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 70 पैसेंजर ट्रेनें रोजाना प्रभावित हुईं और कुल 1373 पैसेंजर ट्रेनों का या तो रद्द करना पड़ा या फिर उसका रास्ता बदलना पड़ा। इसकी वजह से रेलवे को 45 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

रेल मंत्री ने बुधवार को दावा किया कि पंजाब में इस वक्त रेलवे की पटली से लगी 32 जगहों पर प्रदर्शनकारियों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही अभी निलंबित रहेगी।