सपा से छह शिक्षक और पांच स्नातक लड़ेंगे एमएलसी चुनाव, अखिलेश यादव ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

A

लखनऊ, 04 नवम्बर एएनएस। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  छह शिक्षक व पांच स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए डा. असीम को आगरा खंड, शमशाद अली मेरठ खंड, राम सिंह राणा लखनऊ खंड, आशुतोष सिन्हा वाराणसी खंड और डा. मान सिंह को इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उमाशंकर चौधरी पटेल लखनऊ खंड, लाल बिहारी वाराणसी खंड, संजय कुमार मिश्रा बरेली-मुरादाबाद खंड, धर्मेंद्र कुमार मेरठ खंड, हेवेंद्र सिंह चौधरी हऊआ आगरा खंड और अवधेश को गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पांच खण्ड स्नातक और 6 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल इस साल 6 मई को खत्म हो गया है। इन खाली एमएलसी सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इन रिक्त सीटों के लिए मतदान आगामी पहली दिसम्बर को होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि इन रिक्त सीटों पर पांच नवम्बर को अधिसूचना जारी की जाएगी। उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 12 नवम्बर नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 13 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 17 नवम्बर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है। पहली दिसम्बर को मतदान होगा। 3 दिसम्बर को मतगणना होगी और उसके बाद परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे।