नई दिल्ली, 23 मई (ए)। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में बीच इन्साकोग (INSACOG) ओमिक्रॉन के एक और सब वैरिएंट बीए.5 की मौजूदगी की पुष्टि की है। इससे पहले इन्साकोग ने देश में बीए.4 की पुष्टि की थी। इनमें से एक मामला तमिलनाडु, जबकि दूसरा मामला तेलंगाना में पाया गया है।
भारतीय सार्स-सीओवी-2 अनुक्रमण संघ (INSACOG) ने रविवार को एक बयान में कहा कि तमिलनाडु की एक महिला वायरस के सब वैरिएंट बीए.4 से संक्रमित पाई गई है। बयान के मुताबिक, महिला में हल्के लक्षण हैं और वह टीके की दोनों खुराक ले चुकी है तथा उसने कहीं यात्रा भी नहीं की है।
