गंगा में बढ़ते जलस्तर पर पूरी तरह अलर्ट रहें : – नीतीश कुमार

राष्ट्रीय
Spread the love

अतीश दीपंकर

पटना,9 अगस्त (ए) | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों को कहा है कि, गंगा में बढ़ते जलस्तर पर पूरी तरह अलर्ट रहें। मुख्यमंत्री श्री कुमार आज पटना में अटल पथ होते हुये जे०पी० सेतु पहुँचें और गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आस-पास भ्रमण के दौरान गंगा नदी के इलाकों की स्थिति को भी देखा और संबंधित अधिकारियों से इसकी जानकारी ली।

मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ,गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें।

भ्रमण के दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, डॉ० एस० सिद्धार्थ, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह शहीत कई लोग मौजूद थें।

आपको बताते चले कि, बिहार में हर साल बाढ आती है ! इसे लेकरके तैयारी भी होती है बावजूद बिहार में हर साल बाढ तबाही मचाती है ! अनेक घर बेघर हो जाते हैं ! कुछ लोगों की जान भी जाती है !

हालांकि सरकार और प्रशासन अपनी तैयारियों जायजा लेते रहती है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास होता है जहां तक हो सके बिहार के बाढ़ से लोगों को बचाया जा सके।