गत्ता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखो का हुआ नुकसान

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद
Spread the love

फिरोजाबाद जनपद के दक्षिण के थाना दक्षिण के सुहाग नगर डाक खाने के रिहाइसी कॉलोनी के एक मकान में पिछले लगभग चार माह से चल रही गत्ता फैक्ट्री में अचानक से भीषण आग लग गई सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
मामला फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र का है जहा पर सुहाग नगर रिहाइसी कॉलोनी में पिछले लगभग 4 महा से मुकेश यादव व दिलीप यादव की गत्ता फैक्ट्री संचालित की जा रही थी जिसमे पैकिंग बॉक्स बनाने का कार्य होता है आज शाम 7 बजे काम समाप्त कर सभी अपने अपने घर चले गए लगभग 8 बजे फैक्ट्री मालिको को सूचना मिली कि फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।मौके पर पहुंचे फैक्ट्री मालिको ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस और 4 फायर बिग्रेड की टीम ने भीषण आग की लपटें पर काबू पाने के लिए विद्युत आपूर्ति बंद कराकर फायर बिग्रेड की टीम अपने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। आसपास के लोग दहशत का माहोल हो गया । फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 4 घंटे में आग पर काबू पाया । मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र व सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया है कि गत्ता फैक्ट्री थी जिसमे आग लगी है जिसमे काफी नुकसान हुआ है। दो बाइक भी जल गई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच पड़ताल जारी है । फैक्ट्री संचालक दिलीप यादव ने बताया कि लाखों का गत्ता जलकर राख हुआ तो वही फैक्ट्री में रखे दो बाइक भी जल गई ।अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है ।क्षेत्रीय पार्षद सुभाष यादव का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।