गुजरात में कोविड के 347 नए मामले, छह की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

अहमदाबाद, 21 फरवरी (ए) गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 347 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 12,20,909 हो गए। वहीं छह और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,902 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बीते 24 घंटे में 887 और मरीज़ संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 12,05,543 पहुंच गई है।

विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4464 रह गई है जिनमें से 40 मरीज़ वेंटिलेटर पर हैं।

विभाग के मुताबिक, अहमदाबाद में 132, वडोदरा में 59, राजकोट में 25, गांधीनगर में 18 और सूरत में 15 संक्रमित मिले हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1.60 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है जिसके बाद अबतक कोविड रोधी टीके की 10.22 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में गत 24 घंटे में कोविड का कोई नया मामला सामने नहीं आया। इस दौरान दो मरीज संक्रमण से उबरे हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के 11,407 मामले आए हैं जिनमें से 11,400 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।