भारत में 12-18 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, DCGI ने Corbevax को दी अंतिम मंजूरी

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 21 फरवरी (ए)। भारत सरकार ने 12-18 साल की आयु वर्ग के लिए Corbevax वैक्सीन को अंतिम मंजूरी दे दी है। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई (Biological E) के COVID-19 वैक्सीन Corbevax को अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी। 
बायोलॉजिकल ई. ने जानकारी देते हुए कहा, “कोविड-19 के खिलाफ भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए इस्तेमाल हेतु भारत के दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है।