गुजरात: वडोदरा के एक अस्पताल में आग लगी

राष्ट्रीय
Spread the love

अहमदाबाद, आठ सितंबर (ए) गुजरात के वडोदरा में मंगलवार दोपहर सरकार द्वारा संचालित एसएसजी अस्पताल में आग लग गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने बताया कि इस अस्पताल में कोविड-19 के लगभग 300 रोगियों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि 35 रोगियों को बाहर निकाल लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू पा लिया गया है।

पटेल ने कहा, ‘छह मंजिला एसएसजी अस्पताल के पहले तल पर एक आईसीयू में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।’

उन्होंने कहा, ‘यह मामूली आग थी, जिसे काबू में कर लिया गया है। प्रभावित वार्ड से 15 और नजदीकी वार्ड से 20 रोगियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था।’