उत्तराखंड में मिले कोविड के 658 नए मरीज

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून, आठ सितंबर (ए) उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड—19 के 658 नए मरीज मिले जिससे महामारी से पीडित लोगों की संख्या 26094 हो गयी। इसके अलावा 12 और मरीजों की इस बीमारी के कारण मौत हो गयी ।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमण के सर्वाधिक 248 नए मामले देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 112, हरिद्वार में 82 और उधमसिंह नगर में 56 मरीज सामने आए ।

मंगलवार को कोरोना वायरस ने प्रदेश में 12 और मरीजों की जान ले ली । दो मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि चार ने दून मेडिकल कॉलेज, तीन ने श्रीनगर बेस अस्पताल, दो ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल तथा एक ने देहरादून के श्रीमहंत इन्द्रेश अस्पताल में दम तोडा । अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 360 हो चुकी है ।

प्रदेश में अब तक कुल 17473 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8184 है ।

प्रदेश में कोविड-9 के 77 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।