चुनावों से पूर्व फोन हैक करने की साजिश : कांग्रेस

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (ए) कांग्रेस ने उस खबर को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली सरकार पर रविवार को निशाना साधा, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार एक नई स्पाइवेयर प्रणाली हासिल करने पर विचार कर रही है।.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विदेशी मदद लेकर लोगों के फोन हैक करने की एक ‘‘साजिश’’ है।.

फाइनेंशियल टाइम्स’ की खबर में दावा किया गया है कि केंद्र विवादास्पद पेगासस प्रणाली की तुलना में ‘लोअर प्रोफाइल’ वाले नए स्पाइवेयर को खरीदने पर विचार कर रहा है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मोदी सरकार ने पिछले चुनावों से पहले विदेशी मदद से पेगासस द्वारा देश के नागरिकों, विपक्ष, न्यायपालिका, चुनाव आयुक्त, पत्रकारों पर जासूसी की। अब चुनाव से पहले एक बार फिर विदेशी सहायता लेकर देशवासियों के फोन को हैक कराने की साजिश सामने आ गई है। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है।’’