फर्जी वीडियो प्रसारित कर रही है कांग्रेस : भाजपा

राष्ट्रीय
Spread the love

तिरुवनंतपुरम: 10 मई (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केरल में कांग्रेस एक ऐसा फर्जी वीडियो प्रसारित कर रही है जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है और उसने इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की।

भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन ने ऐसे समय में यह आरोप लगाया है जब कर्नाटक में पुलिस ने सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट के सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय को तलब किया है। इस पोस्ट में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों को किसी खास उम्मीदवार को वोट न देने के लिए कथित रूप से धमकाया गया है।