छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
Spread the love

दंतेवाड़ा, 24 अक्टूबर (ए) छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने पहाड़ी से भारी मात्रा में नक्सलियों के विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए हैं।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने शनिवार को बताया कि जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुवालीकरका की पहाड़ी में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा रखे गए विस्फोटक बरामद किए हैं।

पल्लव ने बताया कि कुंआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि नक्सलियों ने पहाड़ी पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखी है। नक्सली क्षेत्र में जवानों पर बड़े हमले की तैयारी में थे।

उन्होंने बताया कि जानकारी के बाद सुरक्षाकर्मियों के दल को रवाना किया गया तथा डुवालीकरका की पहाड़ी से पांच किलोग्राम वजन का एक टिफिन बम, दो पाईप बम, बिजली का तार, बैटरी, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किए गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है