जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर, 30 नवंबर (ए) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

अधिकारियों के मुताबिक जिले के अरिहाल इलाके की न्यू कॉलोनी में सुरक्षाबलों द्वारा बगीचों में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।.

कश्मीर जोन की पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल के जवान आतंकवादियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। ’’

अधिकारियों के मुताबिक पुलिस और सेना ने पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि शुरुआत में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई, जिसके बाद घेराबंदी कड़ी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।