जयपुर में भाजपा नेताओं से मिले शाह

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, नौ जुलाई (ए) जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय में राजस्थान के पार्टी नेताओं से मुलाकात की।

शाह यहां उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने आए थे।

परिषद की बैठक के बाद शाह पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और अन्य नेताओं से मुलाकात की। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद रहे।

बाद में, शाह ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की।

राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, शाह ने राज्यपाल मिश्र से लगभग एक घण्टे तक संविधान, देश में सीमावर्ती क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा आदि पर विस्तार से चर्चा की।

राज्यपाल मिश्र ने इस दौरान शाह को राजभवन परिसर में बन रहे संविधान पार्क और संविधान जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।

शाह ने इस पार्क को देशभर में अभिनव पहल बताते हुए संविधान जागरूकता के लिए राज्यपाल मिश्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संविधान सर्वोच्च विधान है और इसके प्रति समर्पण भाव जरूरी है।