चोरी की दो बाइक के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

गाजीपुर,09 जुलाई (ए)। खानपुर थाना पुलिस द्वारा चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी, उसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए जौनपुर पतरही से औड़िहार की ओर जा रहा है।
इस सूचना पर सतर्क पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, साई की तकिया के पास चेकिंग किया जाने लगा। चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त शिवांश मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा निवासी पूरे गंगा मिश्र सुगौटी थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर के पास से बरामद मोटरसाइकिल को चेचिस नं. से चेक किया गया तो उसका पंजीकरण नं. यूपी 72एवी 3023 पाया गया जो ग्राम पट्टी सरकारी अस्पताल, प्रतापगढ से चोरी की गई थी। पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस काम में अभियुक्त की मदद नरगापुर प्रतापगढ के मोटर साइकिल मैकैनिक रज्जन वर्मा पुत्र
महावीर वर्मा निवासी सराय जमुवारी थाना कन्धईपुर जनपद प्रतापगढ करते हैं। उनके पास चोरी की एक और मोटर साइकिल बेचने के लिए रखी हुई है। पुलिस टीम द्वारा ग्राम नरगापुर थाना पट्टी प्रतापगढ रज्जन वर्मा के मोटर गैरेज से चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्लस फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 44 एएक्स 1710 लगा हुआ बरामद किया गया,जिसको आनलाईन चेक किया गया तो वाहन नम्बर यूपी 72एएस 5660 पाया गया जो प्रतापगढ शहर से स्टेट बैंक के सामने से चुरायी गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
वाहन चोरों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सिधौना थाना खानपुर तथा आरक्षीगण आकाश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार पटेल, अनूप पाठक तथा रिंकू कुमार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
शामिल रहे।