जॉलीग्रांट हवाईअड्डा परिसर में घुसा तेंदुआ

राष्ट्रीय
Spread the love

ऋषिकेश, एक दिसंबर (ए) जॉलीग्रांट हवाईअड्डा परिसर में मंगलवार को एक तेंदुआ घुस गया जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है।

हवाईअड्डा निदेशक जीके गौतम में बताया कि परिसर की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने सुबह किसी जंगली जानवर को दीवार फाँदकर अंदर आते हुए देखा जिसके बाद इसकी जानकारी देहरादून वन प्रभाग को दी गई।

गौतम ने बताया कि उक्त जानवर हवाईअड्डे में दाखिल होने के बाद नई टर्मिनल इमारत के पास एक बडे़ पाइप में घुसकर छिप गया।

उन्होंने बताया कि इस पाइप के मुँह बंद कर दिए गए, ताकि वह जानवर बाहर न निकले।

गौतम ने बताया कि जंगली जानवर के हवाईअड्डे में घुसने की घटना के बावजूद पूरे दिन हवाई यातायात सुचारू रहा।

ऋषिकेश के उपप्रभागीय वन अधिकारी जी एस मर्तोलिया के नेतृत्व में वन टीम के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि यह जानवर तेंदुआ है।

उन्होंने बताया कि पाइप को छेद करके तोड़ा जा रहा है ताकि तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

इससे पहले भी हवाईअड्डे से तेंदुआ, भेड़िया, सियार आदि वन्यजीव पकड़े गए हैं। यह हवाईअड्डा तीन तरफ से आरक्षित वन क्षेत्र से घिरा हुआ है जिसमें हाथियों सहित अनेक प्रकार के वन्यजीवों का वास है। इनमें से कई वन्यजीव कई बार हवाईअड्डा परिसर में भी घुस जाते हैं ।