जौनपुर में सपा विधायक लकी यादव व उनके दर्जनों समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर,16 जनवरी (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में  बक्शा थाना पुलिस ने मल्हनी के सपा विधायक लकी यादव व उनके दर्जन भर समर्थकों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।  थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि लकी यादव के विरुद्ध क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान भीड़ को संबोधित करते हुए वायरल हुए वीडियो को स्वत: संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। वीडियो में बीते शुक्रवार को नौपेड़वा बाजार स्थित यादवेश इंटर कालेज मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान पहुंचे विधायक लकी यादव वहां भीड़ को संबोधित करने लगे। इसी का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। शनिवार की रात वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष ने खुद तहरीर देकर लकी यादव व उनके दर्जनों समर्थकों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। रविवार की सुबह मुकदमा दर्ज होने की सुगबुगाहट होते ही समर्थक सकते में आ गए। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि विवेचना के पश्चात समुचित कार्रवाई की जाएगी।