डा. भीमराव आंबेडकर के मानवतावादी भारत बनाने का सपना साकार होगा:मायावती

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 06 दिसम्बर एएनएस। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर के मानवतावादी भारत बनाने के सपने को साकार करने वाले ही इस देश के शासक बनेंगे। मायावती ने रविवार को डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि समाज के उन सब का त्याग व संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने वाला और बाबा साहेब के सपनों का मानवतावादी भारत बनाने के सपना को साकार होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के मिशन को निरन्तर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। बसपा के देश भर में फैले छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारीकाल के दौरान भी अपने मसीहा को अपने-अपने ढंग से नमन् व स्मरण और सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से उनके अधूरे कारवां को आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनका त्याग व संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने वाला। बाबा साहेब के सपनों का मानवतावादी भारत बनाने के सपना को साकार करने वाले लोग ही इस देश के शासक वर्ग बनेंगे। मायावती ने कोरोना महामारी संबंधी प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रातः सबसे पहले नई दिल्ली में अपने निवास पर बाबा साहेब डा. आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के कारवां को कभी न रुकने देने का संकल्प को दोहराया चाहे इसके लिए आगे भी कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।