डीएमडीके ने चुनाव के लिए विजयकांत के पुत्र समेत पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

राष्ट्रीय
Spread the love

चेन्नई: 22 मार्च (ए) डीएमडीके के दिवंगत संस्थापक विजयकांत के बेटे वी विजय प्रभाकर तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा घोषित पांच उम्मीदवारों में शामिल हैं।

देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) राज्य में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के नेतृत्व वाले गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। डीएमडीके महासचिव प्रेमलता विजयकांत ने मध्य चेन्नई, तिरुवल्लूर (एससी), कुड्डालोर, तंजावुर और विरुधुनगर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। प्रभाकर विरुधुनगर से लड़ेंगे।आगामी चुनावों के लिए गठबंधन सहयोगी अन्नाद्रमुक द्वारा डीएमडीके को लोकसभा की पांच सीटें दी गई हैं। डीएमडीके के अन्य उम्मीदवारों में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक पी पार्थसारथी भी शामिल हैं।