नयी दिल्ली, 11 मार्च (ए)। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के उद्देश्य से आवास नियमों में संशोधन को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। इसके तहत ऐसे लोग भी डीडीए की योजनाओं में भाग ले सकेंगे जिनके पास खुद या परिवार के सदस्यों के पास दिल्ली में कोई फ्लैट या भूखंड है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।