तेजस्वी ने NDA सरकार पर बोला हमला, कहा- 15 साल में नहीं मिला युवाओं को रोजगार, न लगा एक भी कारखाना

पटना बिहार
Spread the love

पटना, 18 अक्टूबर एएनएस।नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार की एनडीए सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे सकी और न ही 15 वर्षों में कोई कल-कारखाना लगवा सकी। 
वे सूर्यगढ़ा के राजद प्रत्याशी प्रह्लाद यादव, लखीसराय के कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश और जमुई में राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 10 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे। वृद्धावस्था पेंशन चार सौ से एक हजार रुपए की जाएगी। नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन मिलेगा। जीविका दीदी स्वयं सहायता समूह का मानदेय बढ़ाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सूबे में अफसरशाही से आम जनता त्रस्त है। जनप्रतिनिधियों का कोई सम्मान नहीं है। जंगल राज की बात करने वाले के कार्यकाल में अपराध चरम पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार की सच्चाई सामने आ गई।