त्रिपुरा: ईडी ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में छापे मारे

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली,19 दिसंबर ( ए) । त्रिपुरा में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित तीन मामलों की जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद धनशोधन रोधी कानून के तहत, बैंक में जमा दो करोड़ रुपये नकद, सावधि जमा, बीमा पॉलिसी और अचल संपत्ति के दस्तावेज जब्त कर लिए गए। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आरोपियों, सुजित सरकार, बिजॉय पॉल और परेश चंद्र रॉय के परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज त्रिपुरा पुलिस की कुछ प्राथमिकियों और आरोप पत्रों के आधार पर राज्य की राजधानी अगरतला और सिपाहीजाला में छापेमारी की गई। आरोपियों पर निर्धारित व्यावसायिक मात्रा से ज्यादा भांग के भंडारण, तस्करी और बिक्री में सक्रिय रूप से शामिल होने पर आरोप है।.