नाबालिग घरेलू सहायिका का यौन उत्पीड़न करने वाले सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को तीन साल की सजा

राष्ट्रीय
Spread the love

ईटानगर, चार अक्टूबर (ए) अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले की एक अदालत ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को अपनी नाबालिग घरेलू सहायिका का कई वर्षों तक यौन उत्पीड़न करने का दोषी ठहराते हुए तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, पासीघाट में जिला एवं सत्र न्यायालय ने मंगलवार को राज्य पुलिस के सेवानिवृत्त उप-निरीक्षक को दोषी ठहराया और उसे यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोस्को) अधिनियम की धारा आठ के तहत तीन साल की सजा सुनाई।

दोषी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ने 2012 से पीड़िता का बार-बार यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद उसके घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी।

अधिकारियों के मुताबिक, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ने पीड़िता को कई बार धमकी भी दी ताकि वह अपनी आपबीती उसकी पत्नी या अन्य लोगों के सामने नहीं बता सके।

हालांकि, पीड़िता पिछले साल 29 जून को दोषी के आवास से भागने में सफल रही, जिसके बाद पुलिस ने उसे ढूंढ लिया। इसके बाद इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गयी और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू हुई।