दिल्ली में कोविड-19 के 247 नये मामले सामने आए

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, छह जून (ए) दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नये मामले सामने आए तथा दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई। हालांकि, पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले दिन दिल्ली में कोविड-19 के लिये केवल 7128 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 3.47 फीसदी में संक्रमण पाया गया। आंकड़ों के अनुसार, 12 मई के बाद से यह उच्चतम संक्रमण दर है।

इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,08,977 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,212 पर ही स्थिर रही।

रविवार को दिल्ली में 1.91 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड​​​​-19 के 343 मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि, कोई नयी मौत नहीं हुई थी।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,422 से घटकर 1,349 हो गयी है।