दिल्ली में लंपी रोग के 54 नये मामले सामने आए

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (ए) दिल्ली में लंपी रोग के 54 नये मामले सामने आए हैं जबकि 24 मवेशी संक्रमण से उबर गये हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमित मवेशियों की संख्या बढ़ कर 203 हो गई है।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) संक्रमित मवेशियों को पृथक करने में उनसे सहयोग नहीं कर रहा।

उन्होंने कहा कि यह विषय बुधवार को उच्चतर अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा।

राष्ट्रीय राजधानी में लंपी त्वचा रोग के ज्यादातर मामले दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले में सामने आये हैं।

केंद्र के मुताबिक, यह रोग गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में फैल गया है।