नड्डा ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय
Spread the love

 दिल्ली, 16 अगस्त (एएनएस ) भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का स्तंभ बताते हुए उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन। भाजपा को वटवृक्ष बनाने में आपका योगदान सर्वविदित है। लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।’’

भाजपा अध्यक्ष वाजपेयी की याद में बनाए गए स्मारक ‘‘सदैव अटल’’ पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

वाजपेयी का जन्‍म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। वे 1996 से लेकर 2004 तक तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने।

वाजपेयी देश के एकमात्र ऐसे राजनेता थे, जो चार राज्यों के छह लोकसभा क्षेत्रों की नुमाइंदगी कर चुके थे। उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बलरामपुर, गुजरात के गांधीनगर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर और विदिशा और दिल्ली की नई दिल्ली संसदीय सीट से चुनाव जीतने वाले वाजपेयी इकलौते नेता हैं।

उनका 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में निधन हो गया था।