नफरत और अशांति भारत की राह नहीं: राहुल

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 11 जून (ए) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर खड़े हुए विवाद और हिंसक विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में शनिवार को कहा कि नफरत और अशांति भारत की राह नहीं है तथा आपसी सद्भावना रखना सभी देशवासियों की जिम्मेदारी है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बापू के आदर्श ही स्वतंत्र भारत की नींव हैं। हमारे देश ने सदा विश्व के सामने सत्य, अहिंसा और भाईचारे की मिसाल कायम की है। नफ़रत और अशांति हमारी राह नहीं है।’’

राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि भारत को जोड़ना, आपसी सद्भावना रखना सभी देशवासियों की ज़िम्मेदारी है।