नये संसद भवन को लेकर सांसदों को भरोसे में नहीं लिया गया: पवार

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, 27 मई (ए) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने नये संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से दूर रहने संबंधी विपक्षी दलों के फैसले का शनिवार को बचाव करते हुए कहा कि इस बारे में सांसदों को भरोसे में नहीं लिया गया।.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (28 मई) को नये संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। बीस से अधिक विपक्षी दलों ने समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है। उनका कहना है कि नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाना चाहिए।.पवार ने पुणे में पत्रकारों से कहा कि वह कई वर्षों तक संसद के सदस्य रहे हैं और मौजूदा इमारत अच्छी स्थिति में थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अखबारों में पढ़ा था कि नये संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘अब जबकि निर्माण हो चुका है तो (संसद) भवन के उद्घाटन को लेकर हमसे सलाह नहीं ली गई। मानदंडों के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति हर साल (संसद के) पहले सत्र को संबोधित करते हैं। इसलिए, यह स्पष्ट है कि राष्ट्रपति को नये भवन का उद्घाटन करना चाहिए। चूंकि किसी को भरोसे में नहीं लिया जा रहा है, इसलिए वरिष्ठ विपक्षी नेताओं को लगा कि हमें इस कार्यक्रम से दूर रहना चाहिए । मैं इससे सहमत हूं।’’