निकाय चुनाव में रिकार्ड 79.57 प्रतिशत मतदान

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, 11 दिसंबर (ए) राजस्थान में 12 जिलों के 50 नगर निकायों में सदस्य यानी पार्षद पद के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ जहां शाम पांच बजे तक रिकार्ड 79.57 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्‍ता ने बताया कि 12 जिलों के 50 निकायों के लिए हो रहे चुनाव में शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड 79.57 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान का अंतिम आंकड़ा अभी आना बाकी है।

इन चुनाव में 14 लाख से ज्यादा मतदाता 7249 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन 43 नगरपालिका और सात नगर परिषदों में 1775 वार्ड हैं। यहां 2622 मतदान केंद्रों पर कुल 14 लाख 32,233 मतदाता हैं। पार्षदी के लिए कुल 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

इन निकायों में अध्यक्ष या सभापति पद के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को और उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।