पटाखे की दुकान में आग के सिलसिले में जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी कार्रवाई: सिद्धरमैया

राष्ट्रीय
Spread the love

मैसुरू, आठ अक्टूबर (ए) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि बेंगलुरु शहरी जिले के सीमावर्ती अतिबेले शहर में पटाखे की एक दुकान में आग की घटना के सिलसिले में जांच निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इस दुकान-सह-गोदाम में शनिवार को आग लगने से 12 लोगों की मौके पर जलकर मौत हो गयी थी जबकि दो अन्य झुलसे लोगों ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह पता करने के बाद कि पटाखे के इस गोदाम में एहतियाती एवं सुरक्षा उपाय किये गये हैं कि नहीं, कार्रवाई की जाएगी।’’

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में गोदाम के मालिक एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उसका (पुलिस का) कहना है कि गोदाम के मालिक के बेटे को गिरफ्तार किया गया है।

इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें ज्यादातर तमिलनाडु के थे।

कर्नाटक सरकार ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की है।