पुलिस अधिकारी ने पत्नी और भतीजे की हत्या के बाद आत्महत्या की

राष्ट्रीय
Spread the love

पुणे, 24 जुलाई (ए) महाराष्ट्र के पुणे शहर में सोमवार देर रात 57 वर्षीय एक पुलिस उपायुक्त (एसीपी) ने अपनी पत्नी और भतीजे की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

चतुरशरिंगी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना बानेर इलाके में देर रात 3.30 बजे एसीपी भरत गायकवाड़ के बंगले पर हुई और इसके पीछे का कारण अभी सामने नहीं आ सका है।.

पुलिस के अनुसार, गायकवाड़ अमरावती में एसीपी के पद पर तैनात थे।

एक अधिकारी ने कहा, “एसीपी गायकवाड़ ने सोमवार को देर रात तीन बजकर 30 मिनट पर अपनी पत्नी के सिर में कथित रूप से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा और भतीजा कमरे की तरफ दौड़े और दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही उपायुक्त ने कथित तौर पर भतीजे की छाती में गोली मार दी।”

अधिकारी के मुताबिक, “इसके बाद गायकवाड़ ने कथित रूप से खुद को भी सिर में गोली मार ली। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।”

अधिकारी ने बताया कि अन्य दो मृतकों की पहचान एसीपी की पत्नी मोनी गायकवाड़(44) और भतीजे दीपक (35) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।