बसपा राजस्थान में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी: पार्टी संयोजक

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, 29 अगस्त (ए) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.

राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।.

चुनाव होने हैं।

बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने यहां पार्टी की ‘संकल्प यात्रा’ के समापन पर कहा कि पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।https://4900e93400050a668b8997240eda0500.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html?n=0

पार्टी की यह यात्रा 16 अगस्त को धौलपुर से शुरू हुई थी जो मंगलवार को जयपुर में संपन्न हुई।

उन्होंने कहा,‘‘बसपा ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का मन बना लिया है। वह सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। अब तक पांच उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है जिनमें धौलपुर, करौली, जुनून और झुंझुनू की खेतड़ी की सीट शामिल है।’’

आनंद ने महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के साथ-साथ महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि का आरोप लगाते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने दावा किया, ‘‘चार साल के कार्यकाल में लाखों युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा है। उनके लिए नौकरी के कोई अवसर पैदा नहीं किया गया, माताओं और बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही है।’’

वहीं केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर प्रहार करते हुए आनंद ने कहा,‘‘केंद्र सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी मगर हकीकत में किसान भाइयों की आय दिन-ब-दिन घटती जा रही है। 2022 तक गरीबों को घर देने का वादा भी महज एक जुमला निकला। अच्छे दिन का वादा कर देश की जनता को गरीबी, बेरोज़गारी और महंगाई की आग में झोंककर सरकार चैन की नींद सो रही है।’