बालक को अपहृत करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार छतरपुर मध्य प्रदेश August 20, 2020August 20, 2020Asia News ServiceSpread the loveछतरपुर, 20 अगस्त (एएनएस ) पुलिस ने छह वर्षीय बालक का कथित तौर पर अपहरण करने और उसके पिता से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में बृहस्पतिवार को पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है । यह जानकारी पुलिस ने दी।