बाहुबली मुख्तार अंसारी के गाजीपुर, लखनऊ और दिल्ली समेत कई ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love


गाजीपुर-लखनऊ , 18 अगस्त (ए)। ईडी ने गुरुवार को बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई की है। माफिया मुख्तार अंसारी और उनके करीबी लोगो के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। दिल्ली, लखनऊ व गाजीपुर समेत कई ठिकानों पर ईडी के अफसर पहुंचे हैं।जांच एजेंसी ने दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर और मऊ में मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के कई ठिकाने खंगाल रही है। इतना ही नहीं मुख्तार के मुहम्मदाबाद स्थित घर पर भी छापेमारी की है। ईडी ने मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर शिकंजा कसा है। ईडी ने दिल्ली और यूपी के लखनऊ, मऊ और गाजीपुर जिलों में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें मुहम्मदाबाद स्थित अंसारी का घर भी शामिल है। इसके अलावा ईडी ने अफजाल अंसारी, विक्रम अग्रहरी, गणेश मिश्रा और खान बस सर्विस के मालिक के यहां भी छापे मारे हैं।
 ईडी की टीम ने सुबह करीब सात बजे सीआरपीएफ के साथ मिश्रबाजार स्थित आभूषण व्यवसायी विक्रम अग्रहरी, खान ट्रेवल्स संचालक टाउन हाल के सराय गली निवासी मुस्ताक खां, रौजा स्थित व्यवसायी गणेश दत्त मिश्रा और मुहम्मदाबाद स्थिति गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के फाटक आवास पर छापेमारी चल रही है। इस दौरान मकान के प्रमुख दरवाजे से लेकर सड़क तक सीआरपीएफ का कड़ा पहरा है। फिलहाल छापेमारी जारी है। इस छापेमारी से हडकंप मचा हुआ है।