प्रधानमंत्री ने किया गाजीपुर से दिलदारनगर को जोड़ने वाली नई रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,10 मार्च (ए)। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से दिलदारनगर रेलवे स्टेशन को जोड़ने की नई रेल लाइन परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ से लोकार्पण किया।
उल्लेखनीय है कि दशकों पुरानी मांग और जरूरत को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन सांसद एवं रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 नवंबर 2016 को गाजीपुर की धरती से ही शिलान्यास कर जनता की चिरपरिचित मांग को पूरा किया था।
बताते चलें कि गंगा नदी पर रेल सह सड़क मार्ग की 1650 करोड़ की लागत की इस परियोजना में गंगा नदी पर रेल पुल सहित गाजीपुर सिटी एवं गाजीपुर घाट 16.79 किमी नई रेल लाइन का निर्माण पूर्ण हुआ है। इस नई रेल लाइन निर्माण के अंतर्गत गंगा नदी पर रेल पुल एवं 12 छोटे पुलों का निर्माण तथा रेल लाइन के साथ साथ इसका विद्युतीकरण किया गया है। इस मार्ग के बन जाने से गाजीपुर सिटी से पटना की दूरी 24 किमी कम हुई है। इसके बनने से दूरी के साथ साथ समय में भी बचत होगी।
रविवार दस मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गाजीपुर सिटी – ताड़ीघाट नव निर्मित रेल खंड पर हरी झंडी दिखाकर एक ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ किया गया। गाजीपुर सिटी- ताड़ीघाट-दिलदारनगर जं रेल मार्ग पर एक जोड़ी नई मेमू ट्रेन के अलावा दिलदारनगर जं ताड़ीघाट विशेष गाड़ी का मार्ग विस्तार गाजीपुर सिटी तक किया गया है। इस कार्यक्रम में गाज़ीपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद राज्य सभा डा संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, भानुप्रताप सिंह, पूर्व विधायक सुनिता सिंह,सरोज कुशवाहा,सरोजेश सिंह,अभिनव सिन्हा,सरिता अग्रवाल, मनोज गुप्ता,प्रो शोभनाथ यादव,रवि प्रकाश, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,अखिलेश सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता, राजेश राजभर, विनोद अग्रवाल,शैलेश राम, साधना राय, रासबिहारी राय, अनिल राजभर, प्रमोद वर्मा, विरेन्द्र चौहान, मनोज बिन्द, नीतीश दूबे, निखिल राय, अविनाश सिंह,अखिलेश राय सहित जिला प्रशासन व रेलवे विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।