बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश से एक करोड़ रुपये की वसूली की कोशिश; गुजरात से आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

गुरुग्राम, 26 अक्टूबर (ए) यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव से एक करोड़ रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यादव को व्हाट्सएप पर धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गुजरात के वडनगर निवासी शाकिर मकरानी (24) के रूप में हुई है।.मकरानी वडनगर में अपने पिता के साथ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) एजेंट के रूप में काम करता था। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने कहा, ‘‘आरोपी जल्द करोड़पति बनना चाहता था। इसके लिए उसने व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए एल्विश यादव और उनके मैनेजर से पहले 40 लाख रुपये और फिर एक करोड़ रुपये की मांग की।’’

दहिया ने कहा, ‘‘उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुरुग्राम लाया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उसने किसी के निर्देश पर यह कॉल की थी और क्या उसके साथ वसूली में कोई और भी शामिल है।’’

गुरुग्राम निवासी यादव ने विदेश यात्रा से लौटने के बाद बुधवार को सेक्टर 53 थाने में शिकायत दर्ज कराई। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद बुधवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान पता चला कि यादव को व्हाट्सएप संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया नंबर गुजरात से संचालित किया जा रहा था।

दहिया ने कहा, ‘‘गुजरात पुलिस से पूरा सहयोग मिला। सेक्टर 40 क्राइम यूनिट की टीम ने बुधवार रात आरोपी शाकिर मकरानी को गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार कर लिया। हम मकरानी को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उससे पूछताछ करेंगे।’