लापता बैंक कर्मी का शव पीलीभीत में मिला

उत्तर प्रदेश पीलीभीत
Spread the love

पीलीभीत (यूपी), 26 अक्टूबर (ए) पांच दिन पहले लापता हुए एक निजी बैंक के कर्मचारी का शव यहां गन्ने के खेत में मिला है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.

सुनगढी पुलिस कोतवाली के प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि अमरिया थाना क्षेत्र के गांव गायबोझ निवासी मोहम्मद यूसुफ (40) अलीगढ़ स्थित निजी क्षेत्र के एक बैंक में काम करते थे। वह शनिवार को अलीगढ़ से घर आने के लिए निकले लेकिन पीलीभीत पहुंचने के बाद लापता हो गए।.उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार सुबह गौहनिया रेलवे फाटक के पास युसूफ का मोबाइल फोन, बैग, कपड़े, टोपी आदि बरामद किया था।

पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि लापता बैंक कर्मी के खाते से एक युवक के खाते में 98 हजार रुपये स्थानातंरित किए गए थे।

रघुवंशी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने गौहनिया गांव से संजीव भारती (28) नामक युवक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि संजीव की निशानदेही पर लापता बैंक कर्मी का शव संतोषपुरा गांव के पास गन्ने के खेत से बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों ने यूसुफ के शरीर पर चोट के निशान देखने के बाद आरोप लगाया कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गयी है।

पुलिस ने बताया कि संजीव हिस्ट्रीशीटर है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।