बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे सीएम आवास

पटना बिहार
Spread the love

पटना,15 नवम्बर एएनएस। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सरकार के गठन की प्रक्रिया को लेकर आज राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अहम बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी ऑफिस से भाजपा के विधायक अब मुख्यमंत्री आवास की ओर सेे जाने लगे हैं। इस बीच बैठक में भाग लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी सीएम आवास पहुंच गए हैं।  मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना जा सकता है। इधर चर्चाओं के मुताबिक बिहार में एक बार फिर नीतीश के जोड़ीदार उपमुख्यमंत्री के रूप में भाजपा की ओर से सुशील मोदी हो सकते हैं। इससे पहले उन्हें केंद्र में भूमिका दिए जाने की चर्चा हो रही थी।