बीएमसी में हुए ‘फर्नीचर घोटाले’ की लोकायुक्त जांच कराई जाए : आदित्य ठाकरे

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, 19 जुलाई (ए) शिवसेना (यूबीटी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में हुए कथित ‘स्ट्रीट फर्नीचर घोटाले’की लोकायुक्त से जांच कराने की मांग की।.

आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल बैस से मांग की कि वह निगम आयुक्त को कथित घोटाले से संबंधित सभी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दें।.पूर्व मंत्री ने कहा, सरकार को मामले की लोकायुक्त से निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।

ठाकरे ने कहा कि इसके साथ ही बीएमसी को संबंधित ठेकेदार के सभी भुगतान रोकने और लोकायुक्त जांच पूरी होने तक अब तक किए गए भुगतान की वसूली करने का निर्देश दिया जाना चाहिए।

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने इस मुद्दे को उठाने के लिए 10 मई को राज्यपाल बैस से मुलाकात की थी और दावा किया था कि निगम आयुक्त उन्हें जवाब देने से बच रहे हैं।

बीएमसी का वर्तमान में कामकाज महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक देख रहे हैं क्योंकि निगम का कार्यकाल समाप्त होने के एक वर्ष से अधिक समय होने के बावजूद चुनाव नहीं हुए हैं।