बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप चेतावनी के तौर पर गोलीबारी की

राष्ट्रीय
Spread the love

जम्मू, 21 अक्टूबर (ए) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप शनिवार को पाकिस्तान रेंजर्स के साथ कुछ लोगों के एक समूह को करीब आते देख चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।.

आर.एस. पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में हुई घटना पर आधिकारिक टिप्पणी के लिए बीएसएफ से बार-बार संपर्क किए जाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला।.सूत्रों के अनुसार, गोवंशों के झुंड के साथ 20 से अधिक लोगों के एक समूह के साथ पाकिस्तान रेंजर्स के तीन जवान दोपहर के करीब भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए, जिसके बाद बीएसएफ के एक जवान ने चेतावनी के तौर पर दो गोलियां चलाईं।

बताया कि हालांकि दूसरी तरफ से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गई और सभी लोग पाकिस्तानी सीमा में लौट गए।

सूत्रों के मुताबिक, 17 अक्टूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने अरनिया में एक भारतीय चौकी पर बिना उकसावे के गोलीबारी की थी, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे। बीएसएफ ने बृहस्पतिवार को कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया था।