बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के समीप 10 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की ईंटें जब्त कीं

राष्ट्रीय
Spread the love

बारासात (पश्चिम बंगाल), पांच नवंबर (ए) पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के समीप उत्तरी 24 परगना के बगदाह इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पास से 10.23 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की 17 ईंटें जब्त कीं।.

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि इस सिलसिले में 27 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।.बयान के मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीमा रक्षकों ने राणाघाट इलाके में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका और युवक की तलाशी लेने के बाद उसकी कमर के पास एक कपड़े में बंधी 16.7 किलोग्राम भार वाली सोने की ईंटों को बरामद किया।बीएसएफ ने बताया कि आरोपी युवक उत्तरी 24 परगना में बोनगांव के राजकोल गांव का रहने वाला है।