भारतीय वायुसेना का हेलीकाप्टर मध्य प्रदेश में आपातकालीन स्थिति में उतरा, सभी छह लोग सुरक्षित : पुलिस

राष्ट्रीय
Spread the love

भोपाल, एक अक्टूबर (ए) भारतीय वायुसेना का एक विमान रविवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण भोपाल के एक गांव में आपात स्थिति में उतरा। विमान में छह लोग सवार थे। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

मौके पर मौजूद बैरसिया पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने फोन पर बताया कि पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई।

कुलस्ते ने बताया कि वायुसेना की तृतीय एचयू यूनिट के विमान को भोपाल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर डुंगरिया गांव में एक तालाब के पास खेत में आपात स्थिति में उतारा गया।

अधिकारी ने कहा कि विमान भोपाल से झांसी जा रहा था, तभी उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई।

उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए वायुसेना का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि तकनीशियनों के एक अन्य दल के जल्द ही नागपुर से डुंगरिया गांव पहुंचने की उम्मीद है।