भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 45,281 हुई

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (ए) भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,383 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,58,425 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 46,342 से घटकर 45,281 रह गई है।.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 20 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,449 पर पहुंच गई है। इन 20 मृतकों में वे आठ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं