लखनऊ, 25 दिसम्बर एएनएस। यूपी की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के पास एक मकान में कई दिनों से लड़कियों व लड़कों के आने-जाने की सूचना पर कल रात पुलिस ने छापा मारा तो दो लड़कियों समेत तीन लोगो को हिरासत में ले लिया। पता चला कि यहां पर दो लोग मिलकर सेक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने यहां दो लड़कियों समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने अपनी ओर से एफआईआर दर्ज की है। हालांकि देर रात तक पकड़े लोगों से पूछताछ की जा रही थी, उनकी गिरफ्तारी से पुलिस इंकार करती रही। इंस्पेक्टर सचिन सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस बारे में सूचना दी थी। हिरासत में ली गई एक लड़की दिल्ली और दूसरी लखनऊ की है। इनके अभिभावकों को सूचना दे दी गई है। जानकारी जुटायी जा रही है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये युवक के तार कुछ दिन पहले विभूतिखंड में पकड़े गये सेक्स रैकेट से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इस बारे में पड़ताल की जा रही है।
