मप्र : कांग्रेस की 10 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची में नकुलनाथ सहित तीन विधायक शामिल भोपाल मध्य प्रदेश March 12, 2024March 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveभोपाल: 12 मार्च (ए) कांग्रेस ने मंगलवार को मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में से दस के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमें सांसद नकुल नाथ को छिंदवाड़ा सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।