मार्गरेट अल्वा को विपक्ष ने घोषित किया उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 17 जुलाई (ए)। बीजेपी की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम के ऐलान के बाद अब विपक्ष ने भी अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी है। विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार रहेंगी। अल्वा को मैदान में उतारने का फैसला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर 17 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में लिया गया।
कर्नाटक के मंगलुरू में जन्मी 80 साल की अल्वा गोवा, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं। अल्वा का लंबा राजनीतिक करियर रहा है। कांग्रेस सांसद रहते हुए वो केन्द्र सरकार में चार बार महत्वपूर्ण महकमों की राज्यमंत्री भी रह चुकी है।